Easter Sunday 2024 Date: Easter Sunday Kya Hai | ईस्टर संडे क्या है | Boldsky

2024-03-30 22

Easter Sunday 2024: ईसाई धर्म में ईस्टर का बहुत महत्व है. इस दिन को गुड फ्राइडे के तीन दिन के बाद मनाया जाता है.साल 2024 में ईस्टर 31 मार्च के दिन पड़ रहा है. अक्सर ईस्टर अप्रैल के महीने में पड़ता है. लेकिन साल 2024 में ईस्टर 31 मार्च को मनाया जाएगा. रविवार के दिन पड़ने की वजह से इस दिन को ईस्टर संडे के नाम से जाना जाता है. हर साल गुड फ्राइडे और ईस्टर की तारीख एक नहीं रहती बदलती रहती है. हर साल वसंत विषुव के आधार पर ईस्टर की तारीख तय होती है. साल 2024 में वसंत विषुव (Spring Equinox) 19 मार्च को पड़ा था. इसीलिए 19 के बाद पड़ने वाली पहली पूर्णिमा 25 मार्च होली के दिन थी. इसके अगले रविवार यानी 31 मार्च, 2024 को ईस्टर संडे मनाया जाएगा.

Easter Sunday 2024: Easter has great importance in Christianity. This day is celebrated three days after Good Friday. In the year 2024, Easter will fall on 31 March. Easter usually falls in the month of April. But in the year 2024, Easter will be celebrated on 31 March. Because it falls on Sunday, this day is known as Easter Sunday. The dates of Good Friday and Easter do not remain the same every year and keep changing. Every year the date of Easter is decided based on the spring equinox.

#eastersunday2024 #eastersunday2024date #eastersundaykabhai2024 #eastersundaykyahai #eastersundaynewstoday

~PR.111~ED.120~

Videos similaires